ग्वालियर। सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्यामला एस कुंदर ने महिलाओं से जुड़े विशेष मामलों को सुना। यह महिला जनसुनवाई पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में हुई है। सुनवाई में ग्वालियर की एक महिला सब इंस्पेक्टर ने UP के एक DSP पर उसे चीट करने का आरोप लगाते हुए बताया कि उसके प्रकरण में सुनवाई नहीं हो रही है।
महिला पुलिस अधिकारी का कहना है कि DSP ने उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया है। यूपी में मामला भी दर्ज है, लेकिन DSP के प्रभाव के चलते कार्रवाई नहीं की जा रही है। उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। महिला आयोग की सदस्य ने महिला सब इंस्पेक्टर की शिकायत को सुनने के बाद मदद का आश्वासन दिया है।
सुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुरुष भी पहुंचे थे, जिन्होंने महिलाओं के द्वारा झूठे आरोप के जरिये परेशना किये जाने की बात कही। आयोग की सदस्य श्यामला एस कुंदर के अनुसार मौके पर मामलों को सुनने के बाद 90 से अधिक प्रकरणों में एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी गई है। मध्यप्रदेश में भोपाल के बाद ग्वालियर में सबसे ज्यादा महिला उत्पीड़न के मामले सामने आए हैं।