इंदौर। इंदौर शहर में ऐसे नागरिक जिन्होंने कोरोनावायरस वैक्सीन कि दोनों डोज नहीं लगवाए हैं। उनके लिए लास्ट वार्निंग है। या तो 30 नवंबर 2021 तक वैक्सीन का दूसरा डोज लगवा लें नहीं तो दूध-दवाई, राशन-मंदिर, बैंक-बाजार सब बंद हो जाएगा। कहीं पर भी प्रवेश नहीं मिलेगा।
इंदौर में दूसरा डोज नहीं लगवाने वालों के साथ क्या-क्या किया जाएगा
सरकारी अस्पतालों में मरीजों के परिजनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
बैंकों में एंट्री भी तभी मिलेगी जब दूसरे टीकाकरण का सर्टिफिकेट दिखाएंगे।
एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज मप्र (AIMP), अहिल्या चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित सभी व्यापारिक संगठनों ने भी निर्णय लिया है दूसरा डोज नहीं लगाने पर कर्मचारियों को काम पर नहीं रखेंगे।
शहर के सबसे प्रसिद्ध 56 दुकान एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। जिन लोगों ने दूसरा डोज नहीं लगाया है, वे यहीं सेंटर पर लगा लें अन्यथा सामान नहीं दिया जाएगा।
राशन की दुकानों पर दूसरे डोज का सर्टिफिकेट नहीं बताने पर राशन नहीं दिया जाएगा। ऐसे ही सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिलेगा।
30 नवंबर के बाद धर्मस्थलों पर दूसरे डोज का सर्टिफिकेट दिखाना होगा, अन्यथा एंट्री नहीं मिलेगी।
इंदौर में दूसरा डोज लगवाने के लिए सुविधाएं
छोटी सी दुकान के कर्मचारी का भी वैक्सीनेशन के लिए वेतन नहीं काटा जाएगा। यदि कोई काटता है तो कलेक्टर से शिकायत कर दें।
निगम के जोनल ऑफिसों पर रात 10 बजे तक वैक्सीनेशन होगा। लोग अपने पास के जोन ऑफिस पर जाकर वैक्सीन लगा सकते हैं। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया INDORE NEWS पर क्लिक करें.