इंदौर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने जिलों में जनसुविधा की दृष्टि से आधार पंजीयन अद्यतन कार्य हेतु नवीन आधार केन्द्र स्थापित किये जाने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किये है। कोई भी शिक्षित युवा जिसके पास आधार सेवा केंद्र के लिए अनिवार्य कंप्यूटर एवं मशीन उपलब्ध है, आधार सेवा खोलने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकता है।
आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए योग्यता एवं शर्तें
आधार पंजीयन, अद्यतन कार्य करने हेतु इच्छुक व्यक्ति जिनके पास स्वयं की आधार पंजीयन, अद्यतन कार्य करने हेतु मशीन उपलब्ध है, वे आवेदक ऐसे शासकीय कार्यालय जहां स्वान नेटवर्क उपलब्ध हो। उक्त शासकीय कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर अपना आवेदन आनलाईन पोर्टल https://mpsedc.mp.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं।
आधार क्रेडेंशियल प्राप्त होने के उपरांत धरोहर राशि 25 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट डिस्ट्रिक्ट ई गवर्नेंस सोसायटी के नाम से बनवाकर जमा करवाकर राशि 500 रुपए के स्टाम्प पेपर पर जिला ई - गवर्नेंस सोसायटी एवं आवेदक के मध्य निर्धारित शर्तों के अधीन अनुबंध संपादित करवाना होगा। इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मध्य प्रदेश हायर एजुकेशन और नौकरी रोजगार से जुड़े अपडेट के लिए कृपया MP career news पर क्लिक करें.