जबलपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 1 नवम्बर चलाये जा रहे से निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार 13 नवम्बर और रविवार 14 नवम्बर को जिले के सभी आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चिन्हित स्थल पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया के अनुसार निर्वाचक नामावली के विशेष शिविरों में पात्र नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने निर्धारित प्रारूप में आवेदन दे सकेंगे हैं। श्री अरजरिया ने छूट गये सभी पात्र व्यक्तियों से शिविरों में पहुंचकर मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने की अपील की है। उन्होंने खासतौर पर उन युवाओं से विशेष रुचि लेकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अनुरोध किया है जो एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं।
जबलपुर में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए शिविर कहां-कहां लगे हैं
उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरजरिया के मुताबिक निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत पात्र नागरिकों के नाम जोड़ने शनिवार और रविवार को लगाये जाने वाले विशेष शिविरों में
हितकारिणी उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला बीटी तिराहा गढ़ा,
शासकीय माध्यमिक शाला गढ़ा,
पंडित लज्जाशंकर झा उत्कृष्ट विद्यालय मॉडल स्कूल,
रामकृष्ण मिशन आश्रम घमापुर एवं
सेंट अलॉयसियस उच्चतर माध्यमिक शाला प्रमुख है।
इसके अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों पर भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने शिविर लगाये जायेंगे।