भोपाल। भारतीय जनता पार्टी में मध्य प्रदेश के प्रभारी मुरलीधर राव का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ टकराव शुरू हो गया है। दरअसल मुरलीधर राव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पीठ पीछे विधायकों से मिलना चाहते थे लेकिन फिर दिल्ली से एक फोन आया और सारा प्लान धरा का धरा रह गया।
खबर मिली है कि शिवराज सिंह चौहान की घेराबंदी करने के लिए विधायकों के साथ वनटूवन बैठक प्लान की गई थी। इस प्लानिंग में कई बड़े पदाधिकारी शामिल थे लेकिन चेहरा मुरलीधर राव थे। स्थिति यह थी कि बैठक के बारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बताया था नहीं गया। मीटिंग का एजेंडा भी गुप्त रखा गया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक तीर्थ यात्रा पर नहीं गए थे। जब पता चला कि पीठ पीछे प्लानिंग की गई है तो सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने महत्व का एहसास करा दिया। सूत्रों का कहना है कि विधायकों की बैठक का समय शिवराज सिंह चौहान के कहने पर नहीं बल्कि दिल्ली से फोन आने के बाद बदला गया था। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.