भोपाल। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केंद्र ने कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के दौरान पढ़ाई के प्रभावित हो जाने के कारण वर्तमान शैक्षणिक सत्र में कोर्स में कटौती कर दी है। कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के लिए पुनर्नियोजित पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है।
राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस (आईएएस) द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार कक्षा एक से कक्षा 8 तक के पाठ्यक्रम में क्लास वर्क में 60% और होमवर्क में 40% की कटौती की गई है। कटौती के बाद कक्षा एक से कक्षा 5 तक तैयार किए गए कोर्स पूर्व में जारी किए जा चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संकट के कारण मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षकों द्वारा अपना घर अपने स्कूल योजना के तहत बच्चों को उनके घर जाकर पढ़ाने की कोशिश की परंतु परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया गया था। इस बार कोशिश की जा रही है कि बच्चों को कक्षा में आकर पढ़ने की आदत जो छूट गई है, उसे ठीक कर लिया जाए। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.