भोपाल। एमपी बोर्ड की तरफ से स्टूडेंट्स को घर बैठे नाम के करेक्शन से लेकर अन्य प्रकार की सुविधाएं 25 से ₹100 में दी गई थी। ये सभी सुविधाएं एमपी ऑनलाइन के माध्यम से मिलती हैं लेकिन अब शिकायत आ रही है कि जब एमपी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए नाम करेक्शन कराने जाते हैं तो इसके लिए 12 गुना अधिक फीस चुकानी पड़ रही है।
एक साल पहले तक नाम के करेक्शन में ₹25 लगते थे जबकि उसके पहले फ्री करेक्शन होता था परंतु अब ₹325 फीस लग रही है। 8 साल से एमपी ऑनलाइन किओस्क का काम करने वाले भास्कर गायकवाड ने बताया कि पिछले साल ₹300 लेट फीस के रूप में जमा होते थे। परंतु इस साल जब स्टूडेंट करेक्शन कराने आते हैं तो पहली बार में ही ₹325 कट रहे हैं।
इस मामले में जब बोर्ड ऑफिस के ऑफिसर से बात की तो उन्होंने ऐसा कुछ होने से इनकार किया लेकिन बाद में कहा कि कोई तकनीकी समस्या है। सनद रहे कि भोपाल में हर साल से करीब 7 से 8000 हजार स्टूडेंट अपने नाम का करेक्शन करवाने आते हैं। मध्य प्रदेश शिक्षा से संबंधित समाचारों के लिए कृपया MP education news पर क्लिक करें.