भोपाल। Madhya Pradesh Board of Secondary Education द्वारा संचालित प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम डीएलएड फर्स्ट और सेकंड ईयर (सेकंड चांस) के परीक्षार्थियों द्वारा केवल ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र पूर्व के रोल नंबर के आधार पर फर्स्ट या सेकंड ईयर परीक्षा में फेल हुए परीक्षार्थी 1 दिसंबर 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 10 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जारी आदेश क्रमांक 2197 दिनांक 26 नवंबर 2021 के अनुसार वर्ष 2021 मुख्य परीक्षा में पहली बार शामिल हुए फर्स्ट और सेकंड ईयर के स्टूडेंट को सेकंड चांस दिया जा रहा है। ऐसे स्टूडेंट जो परीक्षा में अनुपस्थित रहे अथवा परीक्षा में फेल हो गए या फिर एडमिशन लेने के बाद परीक्षा का आवेदन पत्र ही नहीं भरा। इस प्रकार के सभी स्टूडेंट्स को सेकंड चांस में मौका दिया जा रहा है।
एमपी बोर्ड की तरफ से बताया गया कि परीक्षा का कार्यक्रम अलग से घोषित किया जाएगा। ऑनलाइन एप्लीकेशन एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भरी जा सकती हैं। निर्धारित फीस के अलावा एमपी ऑनलाइन किओस्क सेंटर संचालक द्वारा ₹25 फीस ली जाएगी। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें