सिवनी में पटवारी और दमोह में उच्च माध्यमिक शिक्षक सस्पेंड - MP employees news

भोपाल
। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के समाधान में लापरवाही के कारण पटवारी को और दमोह में वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना के कारण उच्च माध्यमिक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया।

सिवनी में CM HELPLINE के कारण पटवारी रूपेश परतेती सस्पेंड

सिवनी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लखनादौन श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा खरीफ गिरदावरी कार्य में लापरवाही बरतने, समय-सीमा में कृषक का खसरा अपडेट न करने तथा सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य राजस्व कार्यों में लापरवाही बरतने पर तहसील छपारा के पटवारी हल्का नंबर 35/36 के पटवारी श्री रूपेश परतेती को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

दमोह में उच्च माध्यमिक शिक्षक श्यामचरण खिरा निलंबित

सागर। सागर संभाग कमिश्नर श्री मुकेश कुमार शुक्ला ने दमोह जिले के विकासखण्ड हटा के हिनौताकलां की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री श्यामचरण खिरा को शासकीय कर्तव्य निर्वहन में स्वेच्छाचारिता, लापरवाही व उदासीनता बरतने के आरोप पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिश्नर श्री शुक्ला ने उक्त कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम के तहत की है। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों से संबंधित समाचारों के लिए कृपया Karmchari news MP पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!