खंडवा। एकीकृत बाल विकास परियोजना खण्डवा शहरी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए वैकेंसी ओपन की गई है। यह सरकारी नौकरी महिलाओं के लिए आरक्षित है। आवेदन की लास्ट डेट 25 नवंबर 2021 है।
एकीकृत बाल विकास परियोजना खण्डवा शहरी
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना खण्डवा शहरी ने बताया कि गणेशगंज वार्ड क्र.1, छत्रपति शिवाजी वार्ड क्र. 14(घासपुरा), राष्ट्रकवि रसखान वार्ड क्र.19 (खड़कपुरा) एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्र. 21 (बुधवारा) में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का 1-1 पद रिक्त है। जबकि जवाहरगंज वार्ड क्र. 24, भवानी माता वार्ड क्र. 25, प्रेमचंद जैन वार्ड क्र. 26 (लक्कड़ बाजार), अम्बेडकर वार्ड क्र. 9 एवं सरदार भगत सिंह वार्ड क्र. 13 में सहायिका का 1-1 पद रिक्त है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना खण्डवा शहरी, लाल चौकी कार्यालय में 25 नवम्बर, 2021 सायं 5ः30 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।
एकीकृत बाल विकास परियोजना खालवा
एकीकृत बाल विकास परियोजना खालवा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 6 एवं सहायिका के लिए 6 रिक्त पदो की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। ये आवेदन 25 नवम्बर तक एकीकृत बाल विकास परियोजना खालवा कार्यालय में जमा किये जा सकते है। जिन आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता के 1-1 पद रिक्त हैं, उनमें ग्राम गोगईपुर, पिपलटोला, रिच्छड़ीखेड़ा, मछौंडी, जामन्याकलां एवं संदलपुर शामिल है। इसके अलावा जिन आंगनवाड़ी केन्द्रों में सहायिका के 1-1 पद रिक्त है, उनमें अशरफनगर, मुहालखरी, जामन्याकलां, साल्याखेड़ा, कुम्हारखेड़ा एवं गोगईपुर शामिल है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना खालवा ने बताया कि आवेदन पत्र परियोजना कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है तथा कार्य दिवसों में दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे के बीच कार्यालय में जमा कराये जा सकते है। आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता, मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र, आदि की छायाप्रति संलग्न करना होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना खालवा कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
एकीकृत बाल विकास परियोजना पुनासा
एकीकृत बाल विकास परियोजना पुनासा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चिकटीखाल क्रमांक 1 , रोहणी एवं खेड़ीबुजुर्ग में आंगनवाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना पुनासा ने बताया कि इन पदों की पूर्ति के लिए 25 नवम्बर 2021 तक प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक आवेदन जमा कर सकते है। इच्छुक आवेदिका कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना पुनासा में कार्यालयीन समय में आवेदन प्रस्तुत कर सकती है। अधिक जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना पुनासा में संपर्क किया जा सकता है। मध्य प्रदेश हायर एजुकेशन और नौकरी रोजगार से जुड़े अपडेट के लिए कृपया MP career news पर क्लिक करें.