बैतूल। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित जिला स्तरीय उत्कृष्ट बालक/कन्या शिक्षण संस्थान बैतूल एवं जिले में संचालित उत्कृष्ट छात्रावासों अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र-छात्राओं को वर्ष 2021-22 में गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, बायोलॉजी, जन्तु विज्ञान, वाणिज्य संकाय विषयों की विषय विशेषज्ञों द्वारा कोचिंग प्रदाय की जाएगी। विद्यार्थियों को विशेष कोचिंग प्रदाय करने का समय प्रात: 7 बजे से 10 बजे तक एवं सायं 6 बजे से 7.30 बजे तक होगा। कोचिंग उत्कृष्ट छात्रावासों में जाकर देना होगा।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती शिल्पा जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार/व्याख्याता/विषय विशेषज्ञ अपना आवेदन सम्पूर्ण बायोडाटा एवं अध्यापन अनुभव आदि सहित संबंधित अधीक्षक/अधीक्षिका, उत्कृष्ट बालक/कन्या शिक्षण संस्थानों में 30 नवंबर को सायं 5 बजे तक जमा कर सकते हैं। इस तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती जैन ने यह स्पष्ट किया है कि यह केवल कोचिंग व्यवस्था है। संबंधित उम्मीदवार/व्याख्याता/विषय विशेषज्ञ को किसी भी प्रकार की नियुक्ति आदि नहीं दी जाएगी और न ही समझी जाए, केवल कालखंड के मान से मानदेय की पात्रता होगी। मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा एवं करियर से जुड़ी खबरों और जानकारियों के लिए कृपया MP career news पर क्लिक करें.