हरदा। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री सीपी सोनी ने जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षण संस्था बालक एवं कन्या छात्रावासों में कोचिंग अध्यापन कार्य के लिये शिक्षकों अथवा विषय विशेषज्ञों से आवेदन आमंत्रित किये है।
उन्होने बताया कि जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षण संस्था बालक एवं कन्या छात्रावासों में कक्षा 9 वी से 12 तक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र छात्राओं को वर्ष 2021-22 में गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, अंग्रेजी, जीव विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय विशेषज्ञों के द्वारा कोचिंग प्रदान करने के लिये आवेदन आमंत्रित किये है। उन्होने बताया कि कोचिंग अध्यापन के लिये माह में 20 पीरियड का मानदेय दिया जावेगा।
इसके लिये अनुभवी व्याख्याताओं एवं प्राचार्यों जो संबंधित विषय में स्नातकोत्तर एवं बीएड प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो, उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी। कोचिंग अध्यापन कार्य के लिये आवेदन 29 नवम्बर को शाम 5 बजे तक संबंधित अधीक्षक के छात्रावासों में या जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण हरदा के कार्यालय में शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव संबंधी दस्तावेजों के साथ जमा कर सकते है। उन्होने बताया कि यह केवल कोचिंग व्यवस्था है। संबंधित विशेष विशेषज्ञ अथवा व्याख्याता को किसी भी प्रकार की नियुक्ति आदि नहीं दी जावेगी। मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी से संबंधित अपडेट एवं खबरों के लिए कृपया MP government jobs पर क्लिक करें.