किसानों ने मेरा पुतला जलाया तो कलेक्टर की खैर नहीं: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह - MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल
। कलेक्टर-कमिश्नर की वीडियो कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि खाद वितरण में गड़बड़ी के कारण किसानों ने मेरा पुतला जलाया तो मैं कलेक्टर को छोडूंगा नहीं। 

अशोकनगर और बड़वानी कलेक्टर से मुख्यमंत्री नाराज

चीफ मिनिस्टर शिवराज सिंह चौहान कलेक्टर कमिश्नर की वीडियो कांफ्रेंस के दौरान मध्यप्रदेश में किसानों को खाद वितरण की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान बड़वानी एवं अशोक नगर कलेक्टर से नाराज नजर आए। उन्होंने यह भी कहा कि दमोह में किसानों द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। यदि आप किसी जिले से ऐसी खबर आई तो कलेक्टर की खैर नहीं।

सीएम शिवराज सिंह रिकॉर्डिंग कर रहे कैमरामैन पर भड़के 

वीडियो कॉन्फ्रेंस के अंत में मुख्यमंत्री अचानक कॉन्फ्रेंस की रिकॉर्डिंग कर रहे कैमरामैन पर भड़क उठे। दरअसल ऑफिशियल VC खत्म हो गई थी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 नवंबर को भोपाल में होने वाले जनजातीय सम्मेलन के लिए कलेक्टरों को भीड़ का टारगेट बांट रहे थे। मध्यप्रदेश की प्रमुख राजनीतिक खबरों के लिए कृपया MP political news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!