भोपाल। केन्द्र सरकार प्रवर्तित संकल्प योजना अंतर्गत विदिशा जिले के समस्त शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं, पॉलिटेक्निक कॉलेजों, हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूलों में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। जिसमें विशेषज्ञ, काउंसलर, मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
कैरियर काउंसलर हेतु कौन-कौन आवेदन कर सकता है
कैरियर मार्गदर्शन के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले शासकीय, अशासकीय, स्वयंसेवी संस्थाएं, स्वतंत्र काउंसलर और विभिन्न विषय विशेषज्ञ पैनल में अपना नाम शामिल करवाने हेतु आवेदन कर सकते हैं। सभी जिलों में स्थानीय स्तर पर आवेदन की तारीख घोषित की जा रही है।
सरकारी कर्मचारियों को एक्स्ट्रा इनकम का मौका
शासकीय कर्मचारी हेतु अपने आवेदन उचित माध्यम से प्रेषित करें। विषय विशेषज्ञ हेतु संबंधित विषय, क्षेत्र में विशेष योग्यता होना चाहिए। मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता हेतु मनोविज्ञान विषय में पीजी डिप्लोमा और स्नातकोत्तर होना अनिवार्य है। चयनित काउंसलरों को नियमानुसार मानदेय प्रदान किया जाएगा। मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी एवं रोजगार के अवसर से संबंधित समाचार एवं अपडेट के लिए कृपया MP government jobs पर क्लिक करें.