जबलपुर। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि राज्य कर्मचारियों की जुलाई 2020, जनवरी 2021 की स्थगित वेतनवृद्धि को काल्पनिक रूप से स्वीकृत कर उसका वास्तविक लाभ दिये जाने तथा एक वर्ष का एरियर्स दो सामान किश्तों में भुगतान किये जाने के आदेश जारी किये जा चुके हैं। जिसकी प्रथम किश्त का भुगतान नवम्बर 2021 में होना है।
लगभग आधा माह बीत जाने के बाद भी शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, राजस्व, वनविभाग, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रकीय सेवा, आबकारी, पीडब्ल्यूडी, आदि विभागों द्वारा आज दिनांक तक वेतन वृद्धि एरिसर्य की प्रथम किश्त के भुगतान हेतु कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। यदि कर्मचारियों को समय पर एरियर्स राशि का भुगतान हो जाता तो कर्मचारियों की दीपावली तथा देवउठनी ग्यारस जैसे महापर्व अच्छे से मना सकते थे।
संघ के अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी अटल उपाध्याय, मंसूर बेग , मुकेश सिंह , आलोक अग्निहोत्री , दुर्गेश पाण्डे , ब्रजेश मिश्रा , मुन्नालाल पटैल , श्यामनारायण तिवारी , मो तारिख , धीरेन्द्र सोनी , नितिन शर्मा , प्रियांशु शुक्ला , संतोष तिवारी , विनय नामदेव , सोनल दुबे , देवदत्त शुक्ला , प्रणव साहू , मनीष लोहिया , मनीष शुक्ला , मनोज पाटकर , आदि ने कलेक्टर जबलपुर से मांग की है कि जिले के समस्त विभागों / आहरण संवितरण विभागों में वेतन वृद्धि एरिसर्य की प्रथम किश्त का भुगतान सुनिश्चित कराया जावे। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों से संबंधित समाचारों के लिए कृपया Karmchari news MP पर क्लिक करें।