MP NEWS- सहकारी बैंक घोटाले में 6 निलंबित, एक बर्खास्त और एक के विरुद्ध FIR

भोपाल
। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील में संचालित केंद्रीय सहकारी बैंक घोटाले में एक कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया क्या जबकि अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इसके अलावा छह अधिकारी कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। 

शाखा प्रबंधक श्री अरविंद सिंह तोमर, श्री पी.के. श्रीवास्तव, लिपिक कुमारी शिखा गुप्ता, कुमारी लवली नाडिया, श्री प्रशांत रामपुरिया, श्री राघवेन्द्र पाल और भृत्य श्री देवेन्द्र शर्मा को निलंबित किया गया है। यह सभी अधिकारी-कर्मचारी सहकारिता आयुक्त द्वारा गठित विशेष ऑडिट टीम की जाँच में प्रथम दृष्टया बैंक राशि में हेरा-फेरी और गबन करने के दोषी पाए गए हैं। 

ज्ञातव्य है कि पिछोर शाखा की पूर्व में हुई जाँच में कुछ को दोषी पाया गया और उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई थी। इसके बाद प्राप्त शिकायत के आधार पर सहकारिता आयुक्त के द्वारा आडिट के लिए विशेष टीम गठित कर फिर से आडिट करवाया गया। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों से संबंधित समाचारों के लिए कृपया Karmchari news MP पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });