MP Panchayat Chunav- मध्यप्रदेश में कोरोना प्रतिबंध खत्म, भीड़ लगाने की आजादी

Bhopal Samachar
भोपाल
। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों द्वारा लगाए गए सभी प्रकार के प्रतिबंध खत्म करने का ऐलान कर दिया है। यह फैसला त्रिस्तरीय चुनाव पंचायत की अधिसूचना जारी होने से पहले लिया गया। हालांकि 100% वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। 

सभी प्रकार के आयोजन किए जा सकते हैं, कोई प्रोटोकॉल नहीं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि COVID19 संकट के चलते मध्यप्रदेश में लागू किए गए सभी प्रतिबंध आज से हटाने का फैसला हमने किया है। कोविड महामारी पर प्रदेश में अभी पूरी तरह से नियंत्रण की स्थिति है। अब समस्त सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगे। 

सिनेमा, कोचिंग, कॉलेज और हॉस्टल पहले की तरह खोलिए

सिनेमा हॉल, मॉल, स्विमिंग पूल, क्लब, जिम, योगा सेंटर, रेस्टोरेंट इत्यादि पूरी क्षमता के साथ संचालित किए जा सकेंगे। स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, कोचिंग क्लासेस भी पूरी क्षमता से संचालित कर सकते हैं। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रमुख निर्देश

अब सामान्य रूप से विवाह समारोह हो सकेंगे, लेकिन परस्पर दूरी और मास्क के उपयोग का ध्यान रखा जाए।
मेलों में दुकान वही दुकानदार लगा सकेंगे, जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लगवाए हैं।
सिनेमा देखने जाने, राशन की दुकान से सामग्री लेने के लिए दोनों डोज अनिवार्य हैं, यह सुनिश्चित करें।
प्रत्येक व्यक्ति द्वारा कोविड अनुकूल व्यवहार आवश्यक है।
मास्क और यथासंभव परस्पर दूरी रखना है और असावधान नहीं होना है।
शिक्षण संस्थाओं और छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों को भी दोनों डोज आवश्यक हैं।
शासकीय सेवकों को वैक्सीन के दोनों डोज अनिवार्य हैं। विभाग इसे सुनिश्चित करें।
जिन जिलों में वैक्सीन के दूसरे डोज में कमी देखी गई है, वहाँ गति बढ़ाई जाए।
31 दिसंबर तक प्रदेश में कोविड से बचाव के लिए 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करना है। इस लक्ष्य की प्राप्ति में सभी सहयोग प्रदान करें।

मध्यप्रदेश में 31 दिसंबर तक 100% टीकाकरण का लक्ष्य

इस एलान के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमें #COVID19 को लेकर सतर्क भी रहना है। बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन जारी रखें, जैसे मास्क लगाना, हाथ स्वच्छ रखना, मामूली लक्षण पर तत्काल जांच आदि। दूसरा टीका सभी अवश्य लगवा लें। 31 दिसंबर तक हम सभी को मिलकर मध्यप्रदेश के सम्पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करना है। मध्य प्रदेश में चुनाव संबंधी समाचार एवं अपडेट के लिए कृपया mp election news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!