नई दिल्ली। भारत के 1100000 रेलवे कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़ है। दीपावली बोनस और TA-DA में इंक्रीमेंट के बाद अब HRA में भी इंक्रीमेंट लग रहा है। रेलवे एंप्लाइज को इसका पेमेंट जनवरी 2022 से होना शुरू हो जाएगा। 1156000 कर्मचारियों को औसत ₹8100 प्रति कर्मचारी फायदा होगा।
बताया गया है कि फाइनेंस मिनिस्ट्री ने इस मामले में एक्सरसाइज शुरू कर दी है। प्रपोजल फाइनल अप्रूवल के लिए रेलवे बोर्ड के पास भेजा जाएगा। अप्रूवल मिलने के बाद रेलवे कर्मचारियों को जनवरी 2021 से HRA इंक्रीमेंट का लाभ मिलेगा। इंडियन रेलवे टेक्निकल सुपरवाइजर्स एसोसिएशन (IRTSA) और नेशनल फेडरेशन ऑफ रेलवेमेन (NFIR) ने 1 जनवरी, 2021 से HRA लागू करने की मांग की है।
HRA बढ़ने का सैलरी में कितना फायदा होता है
सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के पे मैट्रिक्स के रूप में, प्रत्येक स्तर के कर्मचारी का वेतन उनके डीए और एचआरए बढ़ने पर बढ़ता है। सातवें वेतन आयोग ने अपनी सिफारिश में पहले प्रस्ताव दिया था कि जब डीए 25 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा, तो एचआरए भी बढ़ेगा और दर 8, 16, 24 प्रतिशत से बढ़कर 9, 18 और 27 प्रतिशत हो जाएगी।
पहले से कितनी बढ़ेगी सैलरी
इसे एक उदाहरण से समझ सकते हैं। अगर किसी का मूल वेतन 30,000 रुपये है, तो उसे लगभग 5400 रुपये से 8100 रुपये प्रति माह का लाभ मिलेगा। ताजा अपडेट के मुताबिक, मकान किराया भत्ता कम से कम 5400 रुपये प्रति माह तय किया गया है, जो इससे कम नहीं हो सकता। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचारों के लिए कृपया karmchari news पर क्लिक करें