भोपाल। Rajiv Gandhi Proudyogiki Vishwavidyalaya द्वारा सभी संबंधित कॉलेजों को 100% उपस्थिति के साथ खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ कॉलेज खोलने के निर्देश जारी हुए थे। इस आदेश के बाद सभी संबंधित कॉलेजों का संचालन कोरोना काल से पहले की तरह किया जाएगा।
कुलसचिव राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा सभी संबंधित कॉलेजों के संचालक एवं प्राचार्य को पत्र (क्रमांक 1509/1568/2021 / 42-1 भोपाल दिनांक 27/10/2021) लिखकर बताया गया है कि मध्यप्रदेश शासन तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्रालय, वल्लम भवन, भोपाल के पत्र कमांक 1500/1568 / 2021/42-1 भोपाल द्वारा विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त इंजीनियरिंग, फार्मेसी, एमसीए / डिप्लोमा संस्थाओं में छात्रों की 50 प्रतिशत के साथ कक्षायें संचालित किये जाने के निर्देश जारी किए गए थे।
कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत पत्र क्रमांक 1509/1508/2021/42-1 भोपाल दिनांक 27/10/202 द्वारा 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कक्षायें संचालित किये जाने की अनुमति प्रदान की गई है। आदेश की अन्य पूर्वानुसार लागू रहेगी। अतः 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कक्षायें संचालित किया जाना सुनिश्चित करें। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा से जुड़े समाचारों के लिए कृपया mp college news पर क्लिक करें