Exam Form Lines open for BE, BTech, BPharm, BPharm PCI 5,6,7 and 8 semester
भोपाल। Rajiv Gandhi Proudyogiki Vishwavidyalaya द्वारा बीई, बीटेक और बी फार्मा परीक्षा फॉर्म भरने के लिए लाइन ओपन कर दी हैं। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रदर्शित की गई है। संक्षिप्त सूचना में आवेदन की लास्ट डेट नहीं बताई गई है।
RGPV Time Table BTech, BPharmacy V to VIII Semester
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल ने बीटेक और बी फार्मेसी का टाइम टेबल जारी कर दिया है। सेमेस्टर 5 एवं 6 के लिए परीक्षाओं का आयोजन दिसंबर 2021 में किया जाएगा। स्टूडेंट्स आरजीपीवी की ऑफिशल वेबसाइट rgpv.ac.in पर जाकर अपना टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।
पासआउट स्टूडेंट्स डिग्री के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें
आरजीपीवी भोपाल ने यूनिवर्सिटी से सभी परीक्षाएं पास कर चुके स्टूडेंट्स के लिए एक अधिसूचना के माध्यम से सूचित किया है कि डिग्री के लिए यूनिवर्सिटी में आकर संपर्क ना करें बल्कि ऑनलाइन अप्लाई करें। यूनिवर्सिटी का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के कारण डिग्री बनाने का काम धीमी गति से चल रहा है। मध्य प्रदेश हायर एजुकेशन और नौकरी रोजगार से जुड़े अपडेट के लिए कृपया MP career news पर क्लिक करें.