भोपाल। यदि आपके पास अपना कोई बिजनेस आइडिया है और वह खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की बिजनेस लिस्ट से मैच करता है तो प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत ₹2500000 तक का लोन मिल सकता है।
खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड- कौन-कौन से बिजनेस के लिए लोन दिलाता है
खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा विभिन्न रोजगारोन्मुखी व्यवसायों जैसे फैशन डिजाईनिंग, सिलाई, रेडीमेड गारमेंट, लेदर गुड्स, बेकरी, फूड प्रोसेसिंग, कम्प्यूटर हार्डवेयर रिपेयरिंग, कम्प्यूटर एकाउण्ट विथ टेली, घरेलू उपकरण मरम्मत, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, दोना पत्तल, टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, मरम्मत, ट्रेक्टर रिपेयरिंग, कम्प्यूटर ऑपरेटर कारपेंटर, मोबाईल रिपेयरिंग आदि ट्रेडों में ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
पहले चरण में आपको सिर्फ इतना करना है कि आपने प्रोजेक्ट तैयार करके पूरे कॉन्फिडेंस के साथ प्रबंधक, खादी ग्रामोद्योग से संपर्क करें। शेष सभी प्रक्रियाएं इसके बाद शुरू होंगी। यह आपके प्रोजेक्ट को अप्रूवल मिल जाता है तो ना केवल आपको बैंक से लोन दिलाने में सहायता की जाएगी बल्कि सब्सिडी भी मिलेगी। मध्य प्रदेश हायर एजुकेशन और नौकरी रोजगार से जुड़े अपडेट के लिए कृपया MP career news पर क्लिक करें.