कई बड़े स्तर की प्रतियोगिता परीक्षाओं में और कभी-कभी हाई प्रोफाइल जॉब के लिए इंटरव्यू के दौरान इस तरह के सवाल पूछे जाते हैं। प्रश्न यह है कि यदि एक टायर की अधिकतम क्षमता 500 किलोमीटर है तो स्टेपनी वाला स्कूटर अधिकतम कितनी दूर तक जा सकता है।
बहुत सारे लोग जिन्हें फटाफट जवाब देने की आदत होती है अक्सर इस तरह के सवालों में गलत जवाब देते हैं। उनका तेजी से चलता हुआ दिमाग कैलकुलेशन करता है। लॉजिक ढूंढता है। एक स्कूटर में 2 टायर और तीसरा स्पेयर टायर है। टायर की अधिकतम क्षमता 500 किलोमीटर है। तब 500 किलोमीटर की दूरी पर दोनों टायर एक्सपायर हो जाएंगे। तीसरा टायर अकेला स्कूटर को नहीं चला सकता। इसलिए वह उत्तर देंगे के स्कूटर स्टेपनी होने के बावजूद मात्र 500 किलोमीटर ही चलेगा।
लेकिन जो लोग प्रश्न को और उससे पहले प्रश्न पूछने वाले को समझने की कोशिश करते हैं, वह हमेशा विचार करते हैं। जल्दबाजी में उत्तर नहीं देते। चलिए थोड़ा कैलकुलेशन करते हैं।
- स्कूटर को 250 किलोमीटर तक चलाते हैं।
- फिर आगे वाले टायर को निकालकर स्टेपनी से रिप्लेस कर देते हैं।
- अब स्कूटर को 250 किलोमीटर तक चलाते हैं।
- फिर पीछे वाले टायर को निकाल कर स्टेपनी से रिप्लेस कर देते हैं।
- अब हमारे पास 250 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए टायर उपलब्ध है।
- यानी हम 500 किलोमीटर नहीं बल्कि 750 किलोमीटर की यात्रा कर सकते हैं।
बस किक मारने से पहले अपने दिमाग और स्कूटर को थोड़ा झुकाना पड़ेगा।
- (इसी प्रकार की मजेदार जानकारियों के लिए जनरल नॉलेज पर क्लिक करें) Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (general knowledge in hindi, gk questions, gk questions in hindi, gk in hindi, general knowledge questions with answers, gk questions for kids, ) :- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com