ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति कचरे के ढेर की फोटो भेजेगा उसे उसी समय ₹51 इनाम दिया जाएगा। यह राशि संबंधित अधिकारी के वेतन से काटी जाएगी।
कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने ट्विटर के माध्यम से या घोषणा की। उन्होंने कचरे के ढेर के फोटो भेजने के लिए एक WhatsApp No- 9406915779 जारी किया है। घोषणा में लिखा गया है कि 'कचरे के ढेर के फोटो #WhatsApp No. - 9406915779 पर भेजने वाले के नम्बर पर तत्काल भेजे जाएंगे 51 रुपए, संबंधित अधिकारी से होगी वसूली'।
सनद रहे कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर को स्वच्छता में टॉप फाइव में लाने का टारगेट दिया है। प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने ग्वालियर में स्वच्छता के लिए पूरा जोर लगा दिया है। आज प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट इंदौर के अधिकारियों की एक टीम को लेकर ग्वालियर आए। इंदौर नगर निगम की टीम ने ग्वालियर नगर निगम के अधिकारियों को स्वच्छता के सूत्र समझाए। ग्वालियर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया GWALIOR NEWS पर क्लिक करें.
कचरे के ढेर के फोटो #WhatsApp No. - 9406915779 पर भेजने वाले के नम्बर पर तत्काल भेजे जाएंगे 51 रुपए, संबंधित अधिकारी से होगी वसूली#SwachhBharat #Gwalior @CMMadhyaPradesh@JM_Scindia @nstomar @tulsi_silawat@JansamparkMP @mpurbandeptt @GwaliorComm @jdjsgwalior @PROJSGwalior pic.twitter.com/x2rGyyE2ex
— Collector Gwalior (@dmgwalior) December 19, 2021