भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया की लीडरशिप में आइसेक्ट ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स केंपस के अंदर मेगा जॉब फेयर ऑर्गेनाइज किया जा रहा है। इसमें भारत की 1 दर्जन से ज्यादा बड़ी कंपनी आ रही है। कक्षा 8 से लेकर आईटीआई, ग्रैजुएट्स, इंजीनियर और MBA स्टूडेंट्स का रिक्रूटमेंट प्रोसेस शुरू किया जाएगा।
AISECT BHOPAL MEGA JOB FAIR में कौन-कौन सी कंपनी आ रही है
जिला रोजगार अधिकारी, भोपाल श्री के.एस.मालवीय ने बताया है कि मेगा जॉबर फेयर में फॉस्टेस्ट टेक्नो क्राफ्ट प्रायवेट लिमिटेड, नवभारत फर्टिलाइजर लिमिटेड, नवकिसान बायो प्लांटेक लिमिटेड, ए टैम्पस प्रायवेट लिमिटेड, टेक्नोटास्क बिजनेस सोलूशन, कारर्पोरेट स्टेप्स प्रायवेट लिमिटेड, मैग्नम ग्रुप, आईटीएससी टैक्नोलॉजीस, ग्रोफास्ट ऑरगनिक डायमंड प्रायवेट लिमिटेड, बिग बास्केट प्रायवेट लिमिटेड, रोजगार मंत्र डॉट कॉम प्रायवेट लिमिटेड, जहानुमा प्लेस, ई कनेक्ट प्रायवेट लिमिटेड, कास्मोस मेनपॉवर, एडवांटेज प्रायवेट लिमिटेड, वी.विन लिमिटेड, रिलायबल फ्रस्ट, शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी प्रायवेट लिमिटेड, एस्कॉर्ट ट्रेक्टर लिमिटेड, ओमरे एडवाइजर, परफेक्ट लिप, एएसटीसी टेक्नो सर्विसेज प्रायवेट लिमिटेड इत्यादि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए आयोजन किया जा रहा है।
AISECT BHOPAL MEGA JOB FAIR के लिए शैक्षणिक योग्यता
मेगा जॉब फेयर में 8 वी, 10वीं, 12 वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, बी.ई. एमबीए. आईटीआई प्रतिभागी युवक-युवतियां जिनकी आयु 18 से 35 से वर्ष की बीच अलग-अलग कंपनियों के अनुसार भाग ले सकेंगे। जॉब फेयर में 5 हजार से लेकर 20 हजार तक वेतन योग्यतानुसार अलग-अलग कंपनियों द्वारा दिया जाएगा। आयोजित मेले में आवेदक स्वयं कंपनियों से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। मेला स्थल पर कोविड-19 का पालन करें। बिना मास्क के प्रवेश वर्जित रहेगा।
AISECT BHOPAL MEGA JOB FAIR
- Date- 27 December 2021
- Time- 10:00 am
- Venue- aisect Group of Institutes, misrod Bhopal
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.