भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में केरवा डैम की पाइप लाइन में कट लगाकर आरओ वाटर कैन में पानी भरने वाले व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। भोपाल कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के आदेश पर यह कार्रवाई की गई।
कलेक्टर के निर्देश पर सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो को संज्ञान में लेते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री भोजराज धाकड द्वारा कोलार क्षेत्र में आर.ओ कैन को सड़क किनारे लीकेज पानी से भरते हुए वीडियो में दिखने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कोलार थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति आरओ कैन में पानी भरता हुआ दिखाई दे रहा है। माना जा रहा है कि बिना शुद्धिकरण प्रक्रिया के कोलार डैम की पाइप लाइन का पानी आरओ प्यूरीफाइड वाटर के नाम पर ऑफिस और घरों में सप्लाई किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई थी। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें.
ये भोपाल (कोलार) की तस्वीर है...हो सकता है आपको जो मिनरल वॉटर दिया जा रहा हो वो यहीं का हो...सावधान रहिए,ऐसे धोखेबाज हर जगह हैं...@CollectorBhopal @digpolicebhopal से ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की उम्मीद है... pic.twitter.com/OUZi7hHDhV
— Naveen Singh (@Naveen_K_Singh_) December 4, 2021