भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्मार्ट सिटी टेंडर घोटाले की जांच के आदेश दिए हैं। सभी टेंडर सन 2019 में तत्कालीन कमलनाथ सरकार के समय हुए थे। इस मामले के विसलब्लोअर एक आईएएस ऑफिसर है।
मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने अपने जिले सागर में स्मार्ट सिटी के काम पर सवाल उठाए थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जब सभी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक ली तो एक आईएएस ऑफिसर ने स्मार्ट सिटी भोपाल में सन 2019 में हुए एक टेंडर घोटाले का खुलासा कर दिया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने असंतोष और शिकायतों को देखते हुए सन 2019 में स्मार्ट सिटी भोपाल में हुए सभी टेंडरों की जांच करने के आदेश दे दिए हैं। चीफ मिनिस्टर के आदेश के बाद मंत्रालय में यह मामला चर्चा का केंद्र बन गया। जिस आईएएस ऑफिसर के समय टेंडर हुए थे, वह रिटायर हो चुके हैं। देखना यह है कि अब यह जांच कितनी दूर तक जाती है। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें.