भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक क्रेन के चालक ने प्राइवेट कंपनी के सुपरवाइजर को ना केवल टक्कर मारी बल्कि उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गया। जिसके कारण कर्मचारी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राकेश श्रीवास्तव उम्र 35 वर्ष मूल रूप से शंकरगंज, शाहपुरा, डिंडौरी के रहने वाले थे और भोपाल में द्वारिका नगर बजरिया में रहते थे। वह रेलवे का काम करने वाली कंपनी में सुपरवाइजर थे। बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे वह काम खत्म कर पैदल घर लौट रहे थे। तभी टीआरटी गेट के पास पीछे से आ रही क्रेन ने उन्हें टक्कर मारी और को चलते हुए आगे निकल गई।
पुलिस का कहना है कि जिस जगह पर एक्सीडेंट हुआ वहां एक बड़ा सा पेड़ है। क्रेन के ड्राइवर ने सामने पेड़ आ जाने के बावजूद यह देखा ही नहीं कि रोड क्लियर है या नहीं। वह लगातार आगे बढ़ता चला गया। राकेश श्रीवास्तव को कब तक कर लगी और कब वह पहिए के नीचे आ गए, क्रेन के ड्राइवर ने ध्यान ही नहीं दिया। जब लोगों ने शोर मचाया तब जाकर उसने ट्रेन को रोका। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें.