भोपाल। कोरोनावायरस की पहली और दूसरी लहर के दौरान परिवार में किसी सदस्य के संक्रमित होने पर बच्चे पॉजिटिव नहीं हो रहे थे लेकिन इस बार लगातार पूरा परिवार को पॉजिटिव आ रहा है। आज भोपाल में एक आईएएस अफसर, उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बताया गया है कि शनिवार को आईएएस अधिकारी को हल्के कोल्ड एंड कफ की शिकायत हुई थी। ठंड भी लग रही थी। कुछ ही घंटों बाद परिवार के सभी सदस्यों में एक जैसे लक्षण दिखाई देने लगे। संदेह होने पर आईएएस अधिकारी ने पूरे परिवार का कोविड-19 टेस्ट कराया। टेस्ट रिपोर्ट में अधिकारी, उनकी पत्नी, उनकी बेटी एवं उनका बेटा पॉजिटिव आए हैं। उनके पिता की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
मुख्यमंत्री ने नाइट कर्फ्यू लगाया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूरे मध्यप्रदेश में लाइट कर्फ्यू लगा दिया है। उनका कहना है कि भारत के 16 राज्यों में कोरोनावायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन फैल चुका है। मध्य प्रदेश 5 राज्यों से संपर्क में है। यहां संक्रमण आने की संभावना है। कई दिनों के बाद पिछले 24 घंटे में 30 नागरिक संक्रमित पाए गए हैं। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें.