करियर लॉ कॉलेज भोपाल के स्टूडेंट्स ने कलेक्टर को पत्र लिखा - BHOPAL NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित करियर लॉ कॉलेज के स्टूडेंट्स ने कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया को पत्र लिखकर मैनेजमेंट की शिकायत की है। 

स्टूडेंट्स ने बताया है कि भोपाल के गोविंदपुरा स्थित कॅरियर लॉ कॉलेज में BALLB की आंतरिक परीक्षा ऑफलाइन ली जा रही है। जिससे छात्रों के जीवन पर बड़ा संकट रहेगा।लॉ स्टूडेंट्स का कहना है कि कोरोना के प्रकोप में आंतरिक परीक्षा ऑनलाइन ही लीं जानी चाहिए, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, आरजीपीवी में भी आंतरिक परीक्षा ऑनलाइन ही लीं गई है।

उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है। इंदौर एवं भोपाल में स्थिति चिंताजनक बन गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देशित किया है कि जब तक अति आवश्यक ना हो भीड़ न लगाएं। स्टूडेंट्स का कहना है कि दूसरी लहर के समय शुरुआत में इसी प्रकार की लापरवाही कई लोगों के लिए जानलेवा बन गई थी। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!