भोपाल। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसका खुलासा हो गया है। वीडियो कोलार का बताया जा रहा है। भोपाल शहर की ऑफिस और घरों में मिनरल वाटर सप्लाई करने वाले यहां से कैंपर में पानी भरते हुए दिखाई दे रहे है।
पता चला है कि कोलार क्षेत्र के नयापुरा में केरवा डैम से आने वाली पाइप लाइन में कट लगा दिया गया है। इसके कारण पाइप लाइन से लगातार पानी बहता रहता है। कोलार क्षेत्र की अवैध कालोनियां जहां पाइपलाइन नहीं है, वहां के लोग नयापुरा से पानी भरते हैं। वायरल वीडियो में घरों और ऑफिसों में आरओ वाटर सप्लाई करने वाले दो लोग दिखाई दे रहे हैं जो वाटर कैंपर में केरवा डैम की पाइप लाइन का पानी डायरेक्ट भर रहे हैं।
मिनरल वाटर खराब तो लिवर डैमेज
यहां ध्यान देना जरूरी है कि जो लोग आरओ वाटर पीते हैं, यदि मैं नियमित रूप से खराब पानी पिलाया गया तो उनका लिवर डैमेज हो जाता है। गाल ब्लैडर में स्टोन की समस्या भी खराब पानी के कारण ही आती है। नियमित रूप से आरओ वाटर पीने वाले लोग, सामान्य नागरिकों से ज्यादा सेंसिटिव होते हैं। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें.
ये भोपाल (कोलार) की तस्वीर है...हो सकता है आपको जो मिनरल वॉटर दिया जा रहा हो वो यहीं का हो...सावधान रहिए,ऐसे धोखेबाज हर जगह हैं...@CollectorBhopal @digpolicebhopal से ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की उम्मीद है... pic.twitter.com/OUZi7hHDhV
— Naveen Singh (@Naveen_K_Singh_) December 4, 2021