भोपाल में दिग्विजय सिंह का कॉमेडी शो नहीं होने दूंगा: विधायक रामेश्वर शर्मा - BHOPAL NEWS

भोपाल
। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भोपाल लोकसभा सीट से पराजित प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने विवादित कॉमेडियन कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी को भोपाल में आमंत्रित किया है। इस पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने ऐलान किया है कि वह भोपाल में कामरा और फारूकी का कोई भी शो नहीं होने देंगे। 

रामेश्वर शर्मा और दिग्विजय सिंह के बीच पुराना विवाद

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा- दिग्विजय सिंह जी तो पाकिस्तान के आतंकियों को घर बुलाकर बरियानी खिलाना चाहते हैं। श्रीराम-माता सीता का अपमान करने वालों का शो नहीं होने दूंगा। सनद रहे कि सरकारी जमीन पर कब्जे के विवाद को लेकर दिग्विजय सिंह और भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के बीच तनातनी चल रही है। दिग्विजय सिंह, रामेश्वर शर्मा के घर के सामने प्रदर्शन भी कर चुके। 

देखता हूं मेरा जीवन बीमा है या नहीं: कुणाल कमरा

दिग्विजय सिंह के निमंत्रण पर कॉमेडियन कुनाल कामरा ने भी रिप्लाई किया है। उन्होंने दिग्विजय के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा लिखा- मैं देखता हूं मेरा लाइफ इंश्योरेंस है कि नहीं। आपको तारीख के बारे में जल्द अपडेट करता हूं। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });