पटना। बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने विधानसभा में बताया है कि दिसंबर के महीने में पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 150000 से ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी ओपन की जाएगी। रिक्रूटमेंट की प्रोसेस 2022 के शुरुआत में पूरी कर ली जाएगी।
विधानसभा में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा 40000 शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है और डेढ़ लाख शिक्षकों की नियुक्ति करने वाले हैं। उन्होंने बताया कि हर ग्राम पंचायत में एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल खोला जा रहा है। किसी भी स्कूल में शिक्षकों की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
भारत में स्कूली शिक्षा चुनावी मुद्दा बना
दरअसल भारत में स्कूली शिक्षा अब चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है। आम नागरिक अब जाति और धर्म के नाम पर नहीं बल्कि स्कूल और अस्पताल की मांग करने लगे हैं। सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर और सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की मांग बढ़ती जा रही है। दिल्ली राज्य में अरविंद केजरीवाल सरकार ने अच्छे स्कूल बनाकर पूरे देश के सामने उदाहरण पेश कर दिया है और सभी राज्य सरकारों के सामने यह चुनौतीपूर्ण स्थिति है।