भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में ऑनलाइन एग्जाम की मांग कर रहे स्टूडेंट्स और प्रदर्शन में शामिल एनएसयूआई के छात्र नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। प्रदर्शनकारी कुलपति से मिलकर अपनी बात रखना चाहते थे।
युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने बताया कि एनएसयूआई के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। वह कुलपति के सामने अपनी बात रखना चाह रहे थे। कई छात्रों को थाने ले जाया गया। उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा। इसी बात पर सभी छात्र भड़क गए।
बागसेवनिया थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि छात्र कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इसी बात पर हल्का बल का प्रयोग किया गया है। पुलिस ने एनएसयूआई के पांच छात्रों को हिरासत में लिया है। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें.
बरकतउल्ला विवि में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर किया पुलिस ने लाठीचार्ज जिसमें दर्जनों छात्र छात्राओं को गिरफ्तार कर बागसेवनिया थाना ले गए NSUI कार्यकर्ताओ एवं छात्रों द्वारा ऑनलाइन एग्जाम करवाने की मांग को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन @uffyeh1 @NSUIMP @1970_anurag @JVSinghINC pic.twitter.com/XreJZuRoSu
— विनीत रिछारिया (@vinnetmonu) December 29, 2021