भोपाल। मध्यप्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान है कॉमन सर्विस सेंटर बनाई जाएंगी। इन दुकानों पर एमपी ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए।
मध्य प्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 के प्रावधानों के अनुसार समस्त उचित मूल्य दुकानों सें पात्र परिवारों को राशन सामग्री वितरण के साथ-साथ कामन सर्विस सेन्टर एवं एमपी ऑनलाईन पोर्टल अनुसार सुविधाएं भी उपलब्ध करायें जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुए है।
मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों के समस्त विक्रेताओं/संस्थाओं के पंजीयन संबंधी प्रक्रिया पात्रता एवं आवश्यक संसाधन की जानकारी का विवरण सहित विक्रेताओं को पर्याप्त प्रशिक्षण दिए जाने के लिए सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.