CTET DEC-2021 EXAM ANALYSIS- केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए

जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि इस समय देश भर भर में CTET DEC- 2021 (Central Teachers Eligibility Test, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) सीटीईटी दिसंबर -2021, ऑनलाइन एग्जाम कराए जा रहे हैं। यह सीटीईटी एग्जाम का 15th एडिशन है जो कि ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले यह एग्जाम ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाता था। 

गौरतलब है कि सीटीईटी एग्जाम में 2 पेपर होते हैं। 
पेपर 1st प्राइमरी लेवल (for class 1st to 5th) होता है जबकि पेपर 2nd एलिमेंट्री लेवल (For class 6th to 8th) होता है। सीटीईटी क्वालिफाइड कैंडीडेट्स, सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा संचालित केवीएस, एनवीएस, सेंट्रल तिब्बतन स्कूल्स, UT's    ऑफ चंडीगढ़, दादर एंड नगर हवेली, दमन एंड दिउ, अंडमान निकोबार आईलैंड, लक्ष्यद्वीप, एनटीसी ऑफ दिल्ली schools में आयोजित होने वाले टीचिंग एग्जाम्स देने की पात्रता रखते हैं। 

गौरतलब है कि यह एग्जाम 16 दिसंबर 2021 से स्टार्ट हुए है परंतु टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण 16 दिसंबर का केवल फर्स्ट पेपर आयोजित हो सका था, जबकि Second Shift का सेकंड पेपर आयोजित नहीं हो सका था। साथ ही 17 दिसंबर  की भी दोनों शिफ्ट के पेपर पोस्टपोन किए गए हैं। इसके बाद 20 दिसंबर 2021 से दोनों shifts में दोनों पेपर आयोजित हो रहे हैं। 

Paper analysis of 16th December Shift- 1st, paper- 1st Primary level (For classes 1st to  5th classes) 

सीटीईटी पेपर फर्स्ट में 5 सब्जेक्ट शामिल  होते हैं। जिसमें
01. लैंग्वेज 01- 30 marks / 30 questions
02. लैंग्वेज 02- 30 markks/ 30 Questions
03. चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगॉजी (CDP)-30marks/ 30 Uqestions (बाल विकास एवं शिक्षण शास्त्र) 
04. एंवायरोंमेंटल स्टडीज (पर्यावरण अध्ययन) -30 marks / 30questions 
05. मैथमेटिक्स (गणित)- 30 marks/ 30 questions

इन सभी पांचों सब्जेक्ट के कुल मिलाकर 150 क्वेश्चंस पूछे जाते हैं और समय 2:30 घंटे का होता है। 

Paper analysis of 16th December Shift- 1st, paper- 1st Primary level (For classes 1st to  5th classes) 

. पेपर में सभी सेक्शन से निश्चित क्वेश्चन पूछे गए। 
. लैंग्वेज 01 का डिफिकल्टी लेवल - Easy रहा, 24 से 26  good attempt रहे। 
. लैंग्वेज टू का भी भी डिफिकल्टी लेवल easy रहा और इसमें भी 23 से 25 गुड अटेम्प्ट रहे। 
. CDP का difficulty level भी easy to moderate रहा इसमें भी 22 से 24 good attempt रहे। 
. Environmental studies या पर्यावरण अध्ययन का डिफिकल्टी लेवल भी आसान रहा और इसमें भी 23 से 25 good attempt रहे। 
. मैथमेटिक्स या गणित के प्रश्नों का डिफिकल्टी लेवल इजी टू मॉडरेट रहा और इसमें भी 22 से 24 गुड अटेम्प्ट रहे।
* कुल मिलाकर 150 में से 115 से 120 question आसान रहे। 

CTET DEC- 2021 कौन से टॉपिक से ज्यादा क्वेश्चन पूछे गए-

01. Language 01 - reading comprehension से 5 से 6 Questions पूछे गए, poem से 5- 6,English pedagogy से 15, Synoname( Demonstrates)  से 1,figure of speech से 2 questions पूछे गए। 

02. Language-02 - रीडिंग कंप्रीहेंशन से 02 अनसीन पैसेज से 15 questions और पेडागोजी से 15 क्वेश्चन पूछे गए। 

03. बाल विकास एवं शिक्षणशास्त्र (CDP) में NCF- 2005, पियाजे की अवस्थाएं, बुद्धि परीक्षण एवं बुद्धि, कोहलबर्ग थ्योरी, वृद्धि एवं विकास, वाइगोत्सकी ZPD, अचीवमेंट टेस्ट, एसेसमेंट एंड इवोल्यूशन, व्यवहारवाद, मोटिवेशन, पोर्टफोलियो,न्यू एजुकेशन पॉलिसी, अनुवांशिकता एवं पर्यावरण से प्रश्न पूछे गए।

04. पर्यावरण अध्ययन (Evs) में animal,map, houses, union territory, seeds, 6 themes of EVS, maps, diseases,Malaria, GregarJohn Mendel, Madhubani painting, Nature and Nutrition, soil, onion root से प्रश्न पूछे गए। 

05. मैथमेटिक्स या गणित में मैथमेटिकल डिफेक्ट, नंबर सिस्टम, मैसूरेशियन, एचसीएफ- एलसीएम, मैथ्स पेडगॉजी, डिस्टेंस आदि topics से सवाल पूछे गए।

CTET DECEMBER - 2021 स्मृति आधारित प्रश्न- Memory based Questions 
Q1 एक पाठ्यपुस्तक है- A textbook is...? 
Ans-एक संसाधन(One of the resources) 

Q2-विकास है- Development is....? 
Ans-परिवर्तनीय(Modifiable) 

Q3-एक रचनावादी कक्षा में- In a constructivist classroom? 
Ans-छात्र और शिक्षक दोनों सक्रिय हैं 
( student and Teacher both are active)

Q4- एक बच्ची संजना को हर दिन बर्गर खाना बहुत पसंद है, अपने शरीर पर इसके दुष्प्रभावों से अवगत होने के कारण उसने खुद से वादा किया कि  यदि वह 1 महीने के लिए बर्गर खाने से खुद को रोकने में कामयाब रही तो वह अपनी पसंद की एक किताब खरीद लेगी, यह किस प्रकार का उदाहरण है? 
Ans-आत्मासुदृढ़ीकरण(Self- Reinforcement)

Q5- रानी बिहार से है और उसका परिवार अब महाराष्ट्र में शिफ्ट हो गया है. वह स्कूल से अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत सीखती है और अपने दोस्तों से मराठी भी सीखती है, वह मराठी कैसे सीखती है? 
Ans- भाषा अधिग्रहण( Language Acquisition)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });