इंदौर। Devi Ahilya Vishwavidyalaya ने गत वित्तीय वर्ष के लिए कर्मचारियों की अनंतिम वरिष्ठता सूची प्रसारित कर दी गई है। कर्मचारियों के अभ्यावेदन के लिए 20 दिन का समय दिया गया है। इसके बाद इस सूची को अंतिम सूची मान लिया जाएगा।
दिनांक 01.04.2020 से 31.03.2021 की स्थिति दर्शाने वाली देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कार्यरत अनुविभागीय, अधिकारी / कुलपति कुलसचिव के निज सहायक, अधीक्षक, सहायक वर्ग प्रथम / द्वितीय/तृतीय, कनिष्ठ आशुलिपिक, सुपरवाईजर, जमादार, मशीनमेन ग्रेड तीन, दफ्तरी, स्वच्छक, वाहन चालक, माली, मार्कर, भृत्य / चौकीदार / फरार्श / ग्राउन्डमेन / पॅप अटेण्डेन्ट, मुद्रणालय विभाग, वरिष्ठ टेक्नीशियन, प्रयोगशाला परिचारक, लेब टेक्नीशियन /प्रयोगशाला सहायक / लेब टेक्नीशियन कम स्टोर कीपर, वरिष्ठ तकनीकी सहायक ग्रंथालय सहायक प्रथम द्वितीय, काउन्टर क्लर्क, बुक लिफ्टर, बुक बाईन्डर, स्टोर कीपर, जीवन विज्ञान अध्ययनशाला, कम्प्युटर सेंटर, ई.एम.आर.सी, यूसिक विभाग एवं इलेक्ट्रॉनिक्स अध्ययनशाला के कर्मचारियों की अनंतिम वरिष्ठता सूची प्रसारित की जाती है।
संबंधित कर्मचारी यदि वरियता सूची में नाम, जन्म तिथि, प्रथम नियुक्ति दिनांक, वर्तमान पद, नियुक्ति तिथि, वर्ग/ जाति आदि उल्लेखित किसी जानकारी के संबंध में और/ अथवा अन्य बिन्दु पर अभ्यावेदन प्रस्तुत करना चाहे तो इस सूची प्रसारण तिथि के 20 दिन के अन्दर कर सकेंगे। इस अवधि के पश्चात प्राप्त अभ्यावेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा तथा इसके पश्चात जारी सूची अंतिम मानी जावेगी। मध्यप्रदेश कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्या करें.