भोपाल। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MPMKVVCL) के मैनेजिंग डायरेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने रिवाइज्ड बिल के ऑडिट के दौरान दोषी पाए जाने पर डीजेएम अरुण शर्मा को सस्पेंड कर दिया है एवं जीएम सिटी सर्किल ग्वालियर के खिलाफ डिसीप्लिनरी एक्शन के इंस्ट्रक्शंस जारी किए हैं।
गलत रीडिंग करने वाले मीटर रीडर्स को टर्मिनेट करें: एमडी बिजली कंपनी
एमपी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी गणेश शंकर मिश्रा ग्वालियर एवं भोपाल रीजन के जनरल मैनेजर्स को एड्रेस कर रहे थे। गणेश शंकर मिश्रा ने कहा कि ‘‘समाधान योजना’’ के बिल घर-घर जाकर वितरित कराये जायें। उन्होंने स्पष्ट किया कि उपभोक्ता सेवाएँ पारदर्शी के साथ प्रभावी होनी चाहिए।
नये कनेक्शन, औपचारिकता पूरी होने पर 7 दिवस के अंदर हर हाल में मिल जाना चाहिए। ऐसे मीटर रीडर जो मीटर रीडिंग में त्रुटि करते हैं, जिनके कारण उपभोक्ता को गलत बिल मिलने से कंपनी की छवि प्रभावित होती है, उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। मध्यप्रदेश कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्या करें.