जब कोई फल पक जाता है तो पेड़ से नीचे गिरता है। कई बार वह फल फट जाता है यानी टुकड़ों में बिखर जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई फल पकने के बाद जमीन पर गिरते ही बम की तरह ब्लास्ट करता है। अगले 1 मिनट में अपन ऐसे ही फल के बारे में पढ़ेंगे:-
पॉसमवुड (Possumwood) अमेजन के जंगल में पाया जाता है
यह पृथ्वी कई सारी चमत्कारी वनस्पतियों से भरी हुई है। श्री रामचरितमानस में संजीवनी बूटी का उल्लेख मिलता है। वह रात्रि में हीरे की तरह चमकती थी। ऐसी और भी कई वनस्पति हैं जो रात्रि के समय चमकदार रत्न की तरह दिखाई देती है। जब वनस्पति की बात करते हैं तो अमेजन के जंगल का उल्लेख अनिवार्य हो जाता है। इसी जंगल में एक पेड़ पाया जाता है जिसका नाम पॉसमवुड (Possumwood) है।
पॉसमवुड (Possumwood) का फल पकने के बाद धमाका करके फट जाता है
यह पॉसमवुड (Possumwood) पेड़ अमेरिका की सीमा में आने वाले उत्तर और दक्षिण अमेजन वर्षावन में पाए जाते हैं। इस पेड़ का फल भारत में कद्दू के जैसा दिखाई देता है। जब यह पेड़ जमीन पर गिरता है तो किसी देसी बम की तरह धमाका करता हुआ फट जाता है। इसके अंदर के बीज 257 किलोमीटर प्रति घंटा या इससे अधिक की स्पीड से चारों तरफ हवा में फैल जाते हैं। इस दौरान यदि कोई व्यक्ति इनकी चपेट में आ गया तो गंभीर रूप से घायल हो सकता है। इस पेड़ के तने में भी कांटे होते हैं। मानो खतरे का संकेत दे रहे हैं नजदीक मत आना, घायल हो सकते हो।
पॉसमवुड (Possumwood) फल के बीज, गोली की रफ्तार से बिखर जाते हैं
जहां पर फल फटता है, उसके बीच वहां से 100 मीटर यानी 300 फीट की दूरी तक पाए गए हैं। पॉसमवुड (Possumwood) पेड़ की अधिकतम ऊंचाई 60 मीटर यानी 200 फीट तक पाई गई है। कुल मिलाकर पॉसमवुड (Possumwood) पेड़ अपने आसपास के इलाके को कुछ ही सालों में घना जंगल बना देते हैं। - (इसी प्रकार की मजेदार जानकारियों के लिए जनरल नॉलेज पर क्लिक करें) Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (general knowledge in hindi, gk questions, gk questions in hindi, gk in hindi, general knowledge questions with answers, gk questions for kids, ) :- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com