ग्वालियर। जिला परिषद न्यायालय ने इनकम टैक्स ऑफिसर उपेंद्र गुप्ता को 10 साल जेल की सजा सुनाई है। मामला दहेज हत्या का है। दिनांक 10 मार्च 2015 को उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी।
अभियोजन की ओर से बताया गया कि उपेंद्र गुप्ता का विवाह दिनांक 7 फरवरी 2010 को कौंच जालौन (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली दिव्या के साथ हुआ था। 5 साल तक उपेंद्र गुप्ता आयकर विभाग के इंदौर स्थित ऑफिस में पदस्थ थे। सन 2015 में इंदौर से ट्रांसफर होकर ग्वालियर आए थे। 10 मार्च 2015 को दिव्या ने आत्महत्या कर ली थी। उपेंद्र गुप्ता ने यूनिवर्सिटी पुलिस थाने को इसकी सूचना दी थी। जब पुलिस पहुंची तो दिव्या का कमरा अंदर से बंद था।
घटना के बाद दिव्या के परिवार वालों ने उपेंद्र गुप्ता पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और दिव्या को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। पुलिस ने दहेज हत्या का केस दर्ज करके सभी पक्षों के बयान रिकॉर्ड किए और मामला कोर्ट में पेश कर दिया। न्यायालय में सभी पक्षों के बयान होने के बाद आयकर अधिकारी उपेंद्र गुप्ता को 10 साल जेल की सजा सुना दी गई। ग्वालियर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया GWALIOR NEWS पर क्लिक करें.