इंदौर। मध्य प्रदेश की कारपोरेट सिटी इंदौर में कोरोना वायरस की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है। यदि इसे इंदौर में ही नहीं रोका गया तो पूरे मध्यप्रदेश में फैल जाएगी। कोरोनावायरस से संक्रमित नागरिकों की संख्या 143 हो गई है। पिछले 4 दिन में 82 मिले हैं।
इंदौर में कोरोनावायरस का यही पैटर्न है
इंदौर शहर में यह कोरोनावायरस का पैटर्न है अथवा स्वास्थ्य विभाग का सिस्टम लेकिन पिछले 2 सालों में देखा गया है कि इंदौर में हर रोज मिलने वाली संक्रमित नागरिकों की संख्या लगभग समान होती है। एक ग्राफ बहुत छोटे से अंतर के साथ अप डाउन करता है। इन दिनों 15 से 25 के बीच में कर रहा है। इससे पहले 5 से 15 के बीच में कर रहा था।
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस की तीसरी लहर को रोकना जरूरी
यह प्रारंभिक चरण है। इंदौर शहर की 15 से ज्यादा बड़े इलाकों में कोरोनावायरस की मौजूदगी पाई गई है। यह लगातार बढ़ रहा है। कोई अप्रिय समाचार नहीं है लेकिन महामारी और कोरोनावायरस का संक्रमण अपने आप में चिंता की बात है। तीसरी लहर को इंदौर में रुकना जरूरी है। यदि तत्काल संक्रमण को रोकने के कदम नहीं उठाए गए तो मरीजों के इलाज के लिए किए गए सभी इंतजाम कम पड़ सकते हैं। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया indore news पर क्लिक करें.