इंदौर। इंदौर से सतना के लिए रवाना हुई यात्री बस पन्ना जिले की सिमरिया पुलिस थाना क्षेत्र में पलट गई। तीन यात्री बस के नीचे दब गए थे। बताया गया है कि इनमें से एक यात्री की मृत्यु हो गई है। हादसे का शिकार हुई मैंगो ट्रेवल्स की बस का संचालन सतना से होता है।
जानकारी के अनुसार इंदौर से मंगलवार की शाम सतना के लिए रवाना हुई मैंगो ट्रेवल्स की बस सुबह चार बजे पन्ना जिले की गैसाबाद और सिमरिया के बीच में रैकरा गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलते ही गैसाबाद, सिमरिया, गुनौर व सुनवानी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। तीन यात्री बस के नीचे दब गए थे, इनमें से एक की मौत हो गई।
वहीं अन्य यात्री घायल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा स्थल के नजदीक जेके सीमेंट प्लांट है। जहां से तुरंत मशीनें मंगा ली गईं थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। क्रेन की मदद से बस में फंसे यात्रियों को समय से बाहर निकाल लिया गया। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया indore news पर क्लिक करें.