इंदौर। संख्या के मामले में भले ही इंदौर शहर, राजधानी भोपाल से पीछे चल रहा हो लेकिन संक्रमित बच्चों के मामले में इंदौर की स्थिति गंभीर होती जा रही है। आज फिर दो बच्चे कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं।
बताया गया है कि यह दोनों बच्चे एरोड्रम क्षेत्र में गरिमा विद्या निकेतन के स्टूडेंट है। दोनों भाई बहन हैं। भाई कक्षा 6 में और बहन कक्षा 9 में पढ़ती है। दोनों की ऑनलाइन क्लास चल रही थी। इनके घर में सबसे पहले दादाजी पॉजिटिव हुए और फिर दोनों बच्चे संक्रमित पाए गए।
इससे पहले दो अलग-अलग स्कूलों के स्टूडेंट कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। वह दोनों भी भाई बहन थे। इस प्रकार इंदौर में वर्तमान में संक्रमित बच्चों की संख्या 4 हो गई है। सनद रहे कि 18 साल से कम आयु के बच्चों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है इसलिए कोविड-19 उनके लिए ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया इंदौर न्यूज़ पर क्लिक करें.