INDORE NEWS- सहायक शिक्षकों की अंतरिम पदक्रम सूची के लिए सर्कुलर

इंदौर।
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला इंदौर द्वारा समस्त प्राचार्य, संकुल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय/ हाई स्कूल, जिला इंदौर को सहायक शिक्षकों (01.04.2021) की अंतरिम पदक्रम सूची के प्रकाशन करने विषयक सूचित किया गया है।

गौरतलब है कि इस सूची का प्रकाशन जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास द्वारा हस्ताक्षरित पत्र क्रमांक 8670 द्वारा किया जा रहा है। यह सूची पोर्टल पर अपलोड की गई है। अपने अधीनस्थ कार्यरत, सहायक शिक्षकों को सूची का अवलोकन कराएं तथा उनसे प्राप्त दावे आपत्तियों के संबंध में संबंधितों की सेवा अभिलेख से मिलान कर समस्त 25 दिसंबर 2021 तक समयावधि में प्राप्त आवेदनों का अपने अभिमत एवं प्रामाणिक सहपत्रों/ दस्तावेजों सहित उक्त तिथि तक भेजना सुनिश्चित करें।

इस आदेश की प्रतिलिपि पृष्ठ क्रमांक 8671 द्वारा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश, भोपाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, इंदौर ,संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग, इंदौर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड, इंदौर, महु, सांवेर,ददेपालपुर, इंदौर की ओर भेज कर लिखा जाता है कि आपके विकासखंड के अंतर्गत कार्यरत सहायक शिक्षकों को जारी अंतरिम पद क्रम सूची के बारे में अवगत कराएं एवं प्राप्त दावे आपत्ति संकुल प्राचार्य के माध्यम से कार्यालय में प्रेषित करें। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया indore news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!