रीवा। अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित कोचिंग सेंटर में 80 व्याख्याताओं की भर्ती हेतु जॉब नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अतिथि शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन की लास्ट डेट 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र कार्यालय प्राचार्य परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र रीवा में जमा होंगे।
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय परिसर में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किया जा रहा है। जिसमें अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को सिविल सेवा बैंक, रेलवे, एसएससी, व्यापम एवं नर्सिंग प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी केंद्र में अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति की जाएगी।
प्राचार्य एवं उप संचालक परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र ने बताया कि अतिथि व्याख्याता को प्रथम श्रेणी में संबंधित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि अथवा किसी प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान जहां से प्रशिक्षणार्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षाओं में होता रहा हो, में संकाय सदस्य होना चाहिए। प्राप्त आवेदन पत्रों में से योग्य उम्मीदवारों का चयन राज्य शासन के निर्देशानुसार केन्द्र में गठित समिति द्वारा किया जायेगा, जिसका निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
चयन हेतु गठित समिति द्वारा अतिथि व्याख्याताओं का पैनल तैयार किया जायेगा, जिसमें समय-समय पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में अतिथि व्याख्याताओं को व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया जायेगा। उन्हें शासन द्वारा नियत मानदेय का भुगतान किया जायेगा, जो वर्तमान में प्रतिकालखण्ड आठ सौ रूपये हैं। कालखण्ड न्यूनतम एक घण्टे का होगा।
आवेदक को कोविड-19 के अंतिम टीकाकरण का प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है तथा केन्द्र में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना होगा। आवेदन पत्र में अध्यापन किये जाने वाले विषय एवं संबंधित प्रतियोगी परीक्षा का उल्लेख किया जाना अनिवार्य है। निर्धारित आर्हता रखने वाले इच्छुक आवेदक, संलग्न आवेदन पत्र में अपनी शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्रों की प्रमाणित छायाप्रति के साथ 31 दिसंबर तक केन्द्र के ईमेल petcrewa@gmail.com अथवा रजिस्टर्ड डाक द्वारा कार्यालयीन पते पर अथवा व्यक्तिगत तौर पर कार्यालयीन समय एवं दिवसों में कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इस संबंध में अन्य जानकारी मो.नं. 9425898171, 8770823443 एवं 9201379707 पर कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.