जबलपुर. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर द्वारा पत्र क्रमांक 503 के द्वारा आज दिनांक 21 दिसंबर 2021 को शुद्धि पत्र जारी किया गया है. यह शुद्धि पत्र रजिस्ट्रार जनरल द्वारा हस्ताक्षरित है. इसमें मध्य प्रदेश के जिला न्यायालय में ओपन की गई स्टेनोग्राफर और अन्य स्टाफ कर्मचारियों की वैकेंसी में परिवर्तन किए गए हैं. भर्ती प्रक्रिया एवं परीक्षा की तारीखों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
गौरतलब है कि दिनांक 13.11.2021 के अंक में उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश, जबलपुर द्वारा जिला न्यायाधीशों में शीघ्र लेखक ग्रेड -2,ग्रेड -3, शीघ्र लेखक ग्रेड -3 (कोर्ट मेनेजर स्टाफ) व सहायक ग्रेड -3 एवं सहायक ग्रेड -3 (इंग्लिश नोइंग)की भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था. यह विज्ञापन, विज्ञप्ति क्रमांक 402 / परीक्षा/ 21 दिनांक 12 .11.2021 को प्रकाशित की गई थी परंतु अब जिला न्यायालय से प्राप्त नवीन जानकारियों के अनुसार इनमें संशोधन किया गया है. संशोधित जानकारी के अनुसार अब:-
शीघ्र लेखक ग्रेड-2 के कुल 106 पद हैं. जिनमें से अनारक्षित वर्ग के 48 पद, ओबीसी के 15 पद, अनुसूचित जाति के 17 पद, अनुसूचित जनजाति के 26 पद, निर्धारित हैं. जबकि महिलाओं के लिए अनारक्षित श्रेणी में 9 पद, ओबीसी में 01 पद, SC के 02 ,ST के 03 पद आरक्षित हैं. इन कुल रिक्तियों में से दिव्यांग जनों के लिए 6 पद आरक्षित हैं, जिनमें से 02 श्रवण बाधित के लिए, 02दृष्टिबाधित के लिए और 02 अस्थि बाधित के लिए आरक्षित हैं.
शीघ्र लेखक ग्रेड-3 में कुल 205 पद रिक्त हैं. जिनमें से 72 अनारक्षित वर्ग के लिए,जबकि 26 पद ओबीसी के लिए, 30 पद SC के लिए व 77 पद ST के लिए आरक्षित हैं आरक्षित हैं जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए अनारक्षित वर्ग में 13 पद, ओबीसी में 2 पद, एसी में 3 व एसटी में 17 पद आरक्षित है. दिव्यांग जनों के लिए इस ग्रेड में कुल 12 पद आरक्षित है, जिसमें श्रवण बाधित के लिए 04, दृष्टिबाधित के लिए 04 पद, अस्थि बाधित के लिए 4 पद आरक्षित हैं.
शीघ्र लेखक ग्रेड-3 (कोर्ट मैनेजर स्टाफ) के लिए कुल 12 पद रिक्त है, ये सभी पद अनारक्षित वर्ग के हैं. इनमें से 01 पद श्रवण बाधित के लिए आरक्षित है.
सहायक ग्रेड -3 के कुल 795 पद रिक्त हैं, जिनमें से 298 पद अनारक्षित वर्ग के लिए, 121 पद ओबीसी के लिए, 128 पद SC के लिए तथा 248 पद ST के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.इनमें महिलाओं के लिए अनारक्षित वर्ग में 78 पद , ओबीसी में 28 पद,एससी में भी 28 पद तथा एसटी में 62 पद आरक्षित हैं, जबकि 56 पद दिव्यांग जनों के लिए आरक्षित हैं. जिनमें जिनमें श्रवण बाधित के 19 पद, दृष्टिबाधित के 19 पद व अस्थि बाधित के 18 पद आरक्षित हैं.
सहायक ग्रेड 3 इंग्लिश नोइंग के कुल 21 पद रिक्त हैं जिनमें से अनारक्षित वर्ग के 16 पर ओबीसी का 1st के 4 पद आरक्षित हैं. इस प्रकार से कुल 1139 पद रिक्त हैं.
विशेष नोट - जिला न्यायालयों में कोर्ट मैनेजर हेतु आवंटित शीघ्र लेखक ग्रेड-3 कोर्ट मैनेजर स्टाफ के पदों पर संविदा आधार पर उच्च न्यायालय या जिला न्यायालय स्थापना में पूर्व में कार्यरत रहे या कार्यरत हैं तथा जिन्होंने 5 वर्ष से कम की सेवा ना की हो ऐसे कर्मचारियों हेतु 2 पद अनारक्षित श्रेणी के आरक्षित किए जाते हैं शेष विज्ञापन पूर्वानुसार ही यथावत रहेगा. उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.