भोपाल। शासकीय आईटीआई में प्रवेश पत्र 2021 हेतु प्रवेश प्रक्रिया जारी है। जिन विद्यार्थियों ने एमपी ऑनलाइन पर रजिस्ट्रेशन करा लिया है परंतु चॉइस फिलिंग नहीं की है। वह चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। नए एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ओपन है।
एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर पूर्व में रजिस्टर्ड आवेदक नई चॉइस फिलिंग कर अथवा ऐसे आवेदक जिसका एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं है वह 10 दिसंबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 के मध्य एमपी ऑनलाइन पोर्टल से रिक्त सीटों की जानकारी प्राप्त कर स्पॉट रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग कर प्रवेश ले सकेंगे।
प्रवेश हेतु चॉइस फिलिंग उपरांत संबंधित संस्था से प्राचार्य द्वारा मेरिट अनुसार दोपहर 2:00 बजे के बाद प्रवेश की कार्यवाही की जाएगी। प्रत्येक दिवस में नई चॉइस फिलिंग मान्य होगी। अधिक जानकारी हेतु आवेदक https:/iti.mponline.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.