जिला रोजगार अधिकारी सीमा वर्मा ने बताया कि रोजगार मेले में मारुति सुजुकी कंपनी गुड़गांव में ट्रेनी पद के लिए, कैपिटल सिक्योरिटी फोर्स कंपनी हैदराबाद में सिक्योरिटी गार्ड, इच्छापूर्ति गुरुग्राम में सेल्स मैनेजर, बीएमपी सॉल्यूशन बजभूमि सोसायटी बयार्ड गुजरात में ट्रेनी, कैलीबर बिजनेस सर्पोट सर्विस प्रा.लि., एबीआई क्रेडिट कार्ड, मीषो कंपनी में फील्ड ऑफीसर, आईआईएफएल भोपाल में कस्टमर केयर, इण्डिया मार्ट रीवा में कस्टमर सर्विस ऑफीसर, गुडवर्कर प्रा.लि. कंपनी में ट्रेनीज, यशस्वी ग्रुप (इंडिगो एयरलाईन्स, आईजीटी साल्यूशन, बैंकिंग सेक्टर, याजाकी इंडिया अहमदाबाद, बालाजी, ईपका, आईसर) में ट्रेनीज, एलआईसी सतना में एजेण्ट तथा एचडीएफसी लाईफ इंश्योरेंस रीवा में बीमा सलाहकार पद के लिये आवेदकों को चयनित किया जायेगा।
जिला रोजगार अधिकारी सीमा वर्मा ने बताया कि 23 दिसम्बर 2021 को शासकीय आईटीआई कॉलेज बिरला रोड सतना में रोजगार मेला आयोजित किया गया है। रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं एवं ग्रेजुएशन उत्तीर्ण शैक्षणिक योग्यताधारी 18 से 50 वर्ष आयुवर्ग के पुरुष एवं महिला बेरोजगार आवेदक मूल प्रमाण पत्रों के साथ सम्मिलित हो सकते हैं। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.