भोपाल। अपहरण जैसे मामलों में पूरे भारत की पुलिस एक दूसरे से समन्वय स्थापित करके पीड़ित की मदद करती है परंतु मध्य प्रदेश के मुरैना पुलिस ने ऐसा करने से इंकार कर दिया है। मुरैना के रहने वाले ठेकेदार का पश्चिम बंगाल में अपहरण हो गया है। पुलिस का कहना है कि जहां पर हुआ है वहीं की पुलिस से जाकर मदद मांगो।
मुरैना (जौरा) के रहने वाले ठेकेदार रामदीन की पत्नी शकुंतला ने बताया कि उनका पति इन दिनों चेन्नई में ठेकेदारी कर रहा है। पिछले गुरुवार को मजदूरों को लेने के लिए हावड़ा गए थे। उसी दिन से उनका मोबाइल फोन बंद आ रहा है। अपराधियों ने ठेकेदार को बेरहमी से पीटने के बाद घायल अवस्था में एक खटिया पर बांधकर वीडियो कॉल करके घर वालों को किडनैपिंग की सूचना दी है।
शकुंतला ने बताया कि वीडियो कॉल आने के तत्काल बाद वह पुलिस के पास मदद मांगने गई थी। पुलिस का कहना है कि जहां अपहरण हुआ है, वहीं की पुलिस कार्रवाई करेगी। बहुत निवेदन करने पर पुलिस ने एक आवेदन ले लिया और ठेकेदार की पत्नी को थाने से भगा दिया। देखना यह है कि, मामला सुर्खियों में आ जाने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस अपने ठेकेदार को मुक्त करा पाती है या नहीं।
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.