भोपाल। मध्यप्रदेश शासन द्वारा 450000 पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है। छठवां वेतनमान वालों के लिए 10% और सातवां वेतनमान वालों के लिए 5% महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है। महंगाई भत्ते की नवीन दरें दिनांक 1 अक्टूबर 2021 से प्रभावशाली होगी। यानी नवंबर महीने की पेंशन में नया महंगाई भत्ता प्राप्त होगा।
मध्यप्रदेश में पेंशनर्स को अब 17% महंगाई राहत
भोपाल। मध्यप्रदेश में निवास करने वाले 4.50 लाख पेंशनर्स को वित्त विभाग के नवीन आदेश के बाद 17% महंगाई राहत प्राप्त होगी। सरकार ने पांच प्रतिशत की राहत में वृद्धि के आदेश मंगलवार को जारी कर दिए। महंगाई राहत में वृद्धि का लाभ अक्टूबर से मिलेगा। इससे पेंशनर को न्यूनतम साढ़े तीन सौ रुपये प्रतिमाह का लाभ होगा।
शिवराज सिंह चौहान सरकार के इस नवीन आदेश के बावजूद नियमित कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और रिटायर्ड कर्मचारियों की महंगाई राहत में 3% का अंतर बना रहेगा। मध्यप्रदेश शासन द्वारा नियमित कर्मचारियों को 20% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जबकि पेंशनर्स को 5% वृद्धि के बाद 17% महंगाई राहत मिलेगी। मध्यप्रदेश कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्या करें.