भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के परिवहन विभाग ने मध्यप्रदेश में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस का डुप्लीकेट प्राप्त करने के लिए और उसका रिन्यूअल कराने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रारंभ कर दी है।
ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मुकेश जैन ने बताया कि इसकी शुरुआत शुक्रवार को आगर मालवा से की गई है। अगले हफ्ते में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) का रिन्यूअल,रि- इश्यू और डुप्लीकेट बनाने की ऑनलाइन व्यवस्था राजधानी भोपाल में शुरू हो जाएगी।
गौरतलब है कि परिवहन विभाग द्वारा डीएल का रिन्यूअल, डुप्लीकेट, एड्रेस चेंज करने की ऑनलाइन सुविधा लोगों को देने की घोषणा हाल ही में की गई थी। अब इसमें डीएल का रि- इश्यू किया जाना भी जोड़ दिया गया है। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मुकेश जैन का कहना है कि एक-एक कर जिलों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इससे सिस्टम में लगातार सुधार भी किया जा सकेगा। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें